BJP Protest: आज भारतीय जनता पार्टी का झारखंड के सभी 264 प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन है. इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बाबूलाल ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाये हैं. इस दौरान उन्होंने बिजली-पानी से लेकर कोयला और बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाया है. झारखंड भाजपा की ओर से भी आक्रोश मार्च को लेकर पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं.
सड़क से सदन तक भाजपा का संघर्ष
बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में लिखा है, “हेमंत सरकार में फैले भ्रष्टाचार, चरमराई कानून व्यवस्था, बदहाल बिजली-पानी की स्थिति, और अवैध बालू-पत्थर-कोयला की खुली लूट तथा बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा झारखंड द्वारा प्रखंड स्तर पर आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. दलालों, बिचौलियों और भ्रष्ट तंत्र को संरक्षण देने वाली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लगातार संघर्षरत और पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”
हेमंत सरकार में फैले भ्रष्टाचार, चरमराई कानून व्यवस्था, बदहाल बिजली-पानी की स्थिति, और अवैध बालू-पत्थर-कोयला की खुली लूट तथा बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा झारखंड द्वारा प्रखंड स्तर पर आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 24, 2025
दलालों, बिचौलियों और भ्रष्ट तंत्र को संरक्षण देने वाली… pic.twitter.com/BRd55E5zJO
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हकीकत नहीं, वादों का एक्स-रे चल रहा
वहीं, झारखंड भाजपा ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये हेमंत सरकार को घेरा है. झारखंड भाजपा द्वारा शेयर पोस्ट में लिखा गया है कि, “हेमंत राज में स्वास्थ्य व्यवस्था का ऐसा हाल है कि हकीकत में इलाज नहीं, सिर्फ वादों का एक्स-रे चल रहा है. हेमंत सरकार की नाकामी और निकम्मी नीति अब जनता की जान से खिलवाड़ करती नजर आ रही है.”
एक्स-रे मशीन के बिना मरीज तड़प रहे हैं और सरकार रिम्स-2 के सपने दिखा रही है।
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) June 24, 2025
हेमंत राज में स्वास्थ्य व्यवस्था का ऐसा हाल है कि हकीकत में इलाज नहीं, सिर्फ़ वादों का एक्स-रे चल रहा है। हेमंत सरकार की नाकामी और निकम्मी नीति अब जनता की जान से खिलवाड़ करती नजर आ रही है। pic.twitter.com/9mRtuhlZJt
अबुआ राज में जनता हो रही लूट का शिकार
आगे पोस्ट में लिखा गया है कि “सिरमटोली और कांटाटोली फ्लाईओवर में बड़े-बड़े दावों और चमकते पोस्टरों की पोल खुल गई है. सड़क की परतें उखड़ीं, कीलें निकलीं, दीवारें दरकीं, ये सिर्फ लापरवाही नहीं, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की बुनियाद हैं. सही मायने में देखा जाए तो खतियान के नाम पर हेमंत सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है. सिस्टम फेल है, और भ्रष्टाचार चरम पर. यही नहीं, अब खतियान भी घूसखोरी से मिलता है, ये लापरवाही है या मिलीभगत? आए रोज अबुआ राज में जनता लूट का शिकार होती जा रही है.”
सही मायने में देखा जाए तो खतियान के नाम पर हेमंत सरकार ने जनता को सिर्फ़ ठगा है। सिस्टम फेल है, और भ्रष्टाचार चरम पर।
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) June 24, 2025
यही नहीं, अब खतियान भी घूसखोरी से मिलता है, ये लापरवाही है या मिलीभगत? आए रोज अबुआ राज में जनता लूट का शिकार होती जा रही है। pic.twitter.com/LviLMiveda
इसे भी पढ़ें
बाबा नगरी में स्पर्श पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक
RIMS: बिरहोर बच्चे की मौत मामले में जांच रिपोर्ट तैयार, परिजनों ने रिम्स को दी क्लीन चिट