BJP Attacks JMM: हूल दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भगवान बिरसा मुंडा, वीर सिदो-कान्हू और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर समेत अन्य शहीदों की तस्वीर के बहाने सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू और बाबा भीमराव आंबेडकर समेत अन्य महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया है. प्रतुल ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े एक संगठन की बैठक में मोर्चा के नेता मंच पर बैठे थे. उनके मंच के सामने नीचे भगवान बिरसा मुंडा सहित अन्य महापुरुषों की तस्वीर लगायी गयी थी. यह बेहद शर्मनाक वाकया है. यह झारखंड मुक्ति मोर्चा की शहीदों के प्रति सोच को दर्शाता है.
‘झारखंड में बिरसा मुंडा को मिला है भगवान का दर्जा’
प्रतुल शाह देव ने कहा बिरसा मुंडा को पूरा झारखंड में भगवान के रूप में मान्यता देता है. बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर संविधान के निर्माता और वंचित समुदाय के मसीहा थे. सिदो-कान्हू सहित अनेक महापुरुष, जो झारखंड में पूजनीय हैं, उनकी तस्वीर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने अपने पैरों के पास लगा रखा था.
‘लालू प्रसाद के जन्मदिन पर भी बाबा साहब की तस्वीर नीचे थी’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले भी लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर उनके पैरों के पास बाबा साहब की तस्वीर को रखा गया था. लालू प्रसाद ने ऐसा करने से मना भी नहीं किया था. यह इंडी गठबंधन की देश के महापुरुषों के प्रति घटिया सोच को उजागर करता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सार्वजनिक रूप से माफी मांगे झामुमो – भाजपा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के किसी भी नेता ने सार्वजनिक रूप से इसके लिए माफी नहीं मांगी है. यानी इन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है. प्रतुल शाह देव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सहित तमाम महापुरुषों का अपमान झारखंड बिल्कुल नहीं सहेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के 17 जिलों में आज होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
Jharkhand Weather: झारखंड में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, जानें कब तक बरसेगा मानसून