23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा को महिलाओं के मुद्दों पर राजनीति करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं : विनोद

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

रांची. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रही है, जबकि यही पार्टी उन राज्यों में मौन साध लेती है, जहां उसकी खुद की सरकारें हैं. उन राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े कहीं ज्यादा हैं. श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा को यह याद रखना चाहिए कि झारखंड में डायन प्रथा जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ सबसे पहले झामुमो ने ही आवाज उठायी और कड़े कानून बनाये. इन मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है और सरकार हर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है. भाजपा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि हाथरस, उन्नाव और मणिपुर जैसी घटनाओं पर भाजपा ने चुप्पी क्यों साध रखी थी? क्या यह दोहरे मापदंड नहीं हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले अपने शासित राज्यों में महिलाओं की स्थिति सुधारनी चाहिये, जहां कानून-व्यवस्था की हालत झारखंड से भी बदतर है. श्री पांडेय ने स्पष्ट किया कि हेमंत सरकार महिला सुरक्षा के लिये कई ठोस कदम उठा रही है. राज्य में महिला पुलिस बल की संख्या बढ़ायी गयी है. महिला हेल्पलाइन को मजबूत किया गया है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में लंबित मामलों का निबटारा तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को हर संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय सकारात्मक सहयोग करना चाहिये. महिला सम्मान के नाम पर झूठा विमर्श गढ़ कर भाजपा जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन झारखंड की जनता सच जानती है और झामुमो सरकार पर भरोसा करती है. जनता के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार दूसरी बार राज्य की बागडोर मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel