27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : मदर टेरेसा पर आरोप लगा ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है भाजपा : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक का नाम करुणा और मानव सेवा की प्रतीक मदर टेरेसा के नाम करने पर भाजपा हाय-तौबा मचा रही है.

रांची. प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक का नाम करुणा और मानव सेवा की प्रतीक मदर टेरेसा के नाम करने पर भाजपा हाय-तौबा मचा रही है. नोबेल शांति पुरस्कार व भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर भाजपा अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है. श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य गठन से अब तक सर्वाधिक दिनों तक सत्ता के शीर्ष पर भाजपा रही है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को बताना चाहिए कि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर भाजपा ने अपने शासनकाल में एक भी योजना क्यों शुरू नहीं की. क्या केवल वेंडर मार्केट का नाम अटल जी के नाम पर रख देने से उनका सम्मान प्रदर्शित होता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री ने देश के कई पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से चल रहीं योजनाओं का नामांतरण कर लिया. देश की विभूतियों के नाम की कई सड़कों का नाम बदल दिया. सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर सियासत करने वाली भाजपा ने उनका ही नाम हटा कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया.

नाम बदलने में सेंचुरी मार चुकी भाजपा को क्यों हो रही तकलीफ : कांग्रेस

रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने अमर कुमार बाउरी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि अलग झारखंड राज्य के गठन पर भाजपा अकेले क्रेडिट लेने की कोशिश न करे. अलग राज्य का गठन कांग्रेस पार्टी के फैसले के कारण ही संभव हो सका. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने एजेंडे के तहत धर्मांतरण और अन्य मुद्दों को लेकर समाज में बंटवारा करना चाहती है. झारखंड में स्वास्थ्य सेवा में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है. इसको लेकर सरकार निरंतर प्रयासरत है. ऐसे में एक योजना जिसे नये रूप से मदर टेरेसा के नाम से चालू करने की है, उसका विरोध कहीं से उचित नहीं है. मदर टेरेसा का नाम लेने से मन में सेवा, समर्पण और त्याग की भावना आती है. इस निर्णय को राज्य की जनता ने सराहा है. वहीं, जो भाजपा योजनाओं का नाम बदलने में सेंचुरी लगा चुकी है, वह मदर टेरेसा के नाम का विरोध क्यों कर रही है. उसे क्यों तकलीफ हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel