24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : भाजपा को जनहित की नहीं, अपनी डूबती राजनीति की चिंता : झामुमो

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा कि झारखंड की एक निर्वाचित सरकार सुचारू रूप से काम कर रही है और उसमें क्षेत्रीय दलों की भूमिका निर्णायक है.

रांची. झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता एवं राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा को जनहित की नहीं, अपनी डूबती राजनीति की चिंता है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा कि झारखंड की एक निर्वाचित सरकार सुचारू रूप से काम कर रही है और उसमें क्षेत्रीय दलों की भूमिका निर्णायक है. यही वजह है कि उनके नेता हर संस्था को बदनाम करने में लगे हैं.

राज्य समन्वय समिति झारखंड की जनता और सरकार के बीच सक्रिय और संवेदनशील पुल के रूप में कार्य कर रही है

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य समन्वय समिति झारखंड की जनता और सरकार के बीच सक्रिय और संवेदनशील पुल के रूप में कार्य कर रही है. इसके सभी सदस्य लगातार राज्य सरकार को नीतिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर सुझाव दे रहे हैं. यह समिति न केवल सक्रिय है, बल्कि सरकार की नीतियों को जनभावनाओं के अनुरूप ढालने में इसकी बड़ी भूमिका है. भाजपा को कोई आपत्ति है, तो लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहकर संवाद करे. विनोद पांडेय ने कहा कि राज्य समन्वय समिति की बैठकें केवल औपचारिकता नहीं होतीं, बल्कि उसके सदस्य अपने-अपने क्षेत्र और जनसमूहों के मुद्दों पर सभी विभागों से संवाद और समन्वय कर सीधे मुख्यमंत्री को सुझाव देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel