रांची.
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है. ऐसे में बाबूलाल मरांडी अपना रोष अब जनता पर उतार रहे हैं. किसी व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मानवीय संवेदना के तहत सबसे प्राथमिक कर्तव्य आम जनता का होता है. उपलब्ध साधन से पीड़ित व्यक्ति को अविलंब नजदीक के अस्पताल में पहुंचाकर तत्काल उपचार शुरू कराना चाहिए. लेकिन, भाजपा नेताओं की मानवीय संवेदनाएं मर चुकी हैं. किसी का जीवन बचाने की पहल करने पर साधुवाद देने के बजाय मंत्री डॉ इरफान अंसारी पर मिथ्या आरोप लगाना श्री मरांडी की विध्वंसक मानसिकता का परिचय है. भाजपा नेताओं को आम लोगों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई थी, वहां एंबुलेंस पहुंचने में कम से कम 15 से 20 मिनट का समय लगता. तब तक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो सकती थी. इसी वजह से मंत्री ने उपलब्ध साधनों से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाना सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली उपलब्ध संसाधनों से समस्या का त्वरित समाधान करने की है, न कि निदान के लिए एंबुलेंस, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज का इंतजार करने की. व्यक्ति की जान ज्यादा कीमती होती है. कांग्रेस कार्यकर्ता आलोचनाओं से नहीं डरते. भाजपा की आलोचना कांग्रेस के लिए गहने के समान है. इससे जनता के लिए काम करने का संबल मिलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है