रांची. भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लिनिक करना एक बड़ी साजिश है. मदर टेरेसा का भाजपा सम्मान करती है. उनकी सेवा को भुलाया नहीं जा सकता. लेकिन, यह भी सच्चाई है कि मदर टेरेसा द्वारा स्थापित संस्थान निर्मल हृदय पर बच्चा चोरी का आरोप भी लगा हुआ है. यह भी सच्चाई है कि ऐसी संस्थाओं सेवा के नाम पर लाखों गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा, भोजन व वस्त्र उपलब्ध करा कर उनकी पहचान, उनके धर्म व संस्कार को बदलने का कार्य भी किया है. श्री बाउरी ने कहा कि धर्मांतरण राज्य की बड़ी समस्या है. इसे मदर टेरेसा क्लिनिक के सहारे और तेज करने की साजिश राज्य सरकार द्वारा रची जा रही है.
अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य का सपना साकार किया
प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री बाउरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अलग झारखंड राज्य का सपना साकार किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को बताना चाहिए कि मदर टेरेसा का झारखंड में क्या योगदान है. विश्वविद्यालय के नाम परिवर्तन में झारखंड से बाहर का उदाहरण देने वाली सरकार को मदर टेरेसा कैसे झारखंड की दिखने लगी. कहा : यह नाम परिवर्तन स्वास्थ्य सेवा को ठीक करने के लिए नहीं, बल्कि इसकी आड़ में धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए सरकारी संरक्षण है. उन्होंने आशंका जतायी कि आनेवाले दिनों में हेमंत सरकार मदर टेरेसा क्लिनिक को स्वंयसेवी संस्थाओं के माध्यम से चलाने का निर्णय करेगी, जिसमें धर्मांतरण कराने वाली संस्थाएं शामिल होंगी. लेकिन, भाजपा इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगी. पार्टी सदन से सड़क तक विरोध करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है