BJP Protest in Jharkhand: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई साहिबगंज में ‘हूल दिवस’ समारोह के दौरान आदिवासियों पर कथित पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार शाम को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी. भोगनाडीह क्षेत्र में ‘हूल दिवस’ (विद्रोह दिवस) पर आयोजित आधिकारिक समारोह से पहले साहिबगंज जिले के अधिकारियों के द्वारा कथित तौर पर एक मंच को ध्वस्त करने का विरोध कर रहे लोगों के एक समूह पर पुलिस ने सोमवार को लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.
सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला जलायेगी भाजपा
भोगनाडीह आदिवासी नेता सिदो-कान्हू का जन्मस्थान है, जिन्होंने 1855-56 में ब्रिटिश शासन और स्थानीय जमींदारों के खिलाफ संताल विद्रोह का नेतृत्व किया था. इसी आदिवासी विद्रोह की याद में 30 जून को ‘हूल दिवस’ मनाया जाता है. झारखंड भाजपा के महासचिव और राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने कहा कि भोगनाडीह में आदिवासी समुदाय पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने के विरोध में मंगलवार 1 जुलाई 2025 को शाम में सभी जिला मुख्यालयों पर झारखंड सरकार का पुतला जलायेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अलग-अलग संगठन भी अल्बर्ट एक्का चौक पर करेंगे प्रदर्शन
‘आदिवासी बचाओ मोर्चा’ और ‘केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा’ ने भी कहा है कि संगठनों के नेता मंगलवार शाम को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें
चाकुलिया में पिस्तौल की नोंक पर 1.5 करोड़ के आभूषण और 50 हजार नकद की लूट