24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

400 पार का नारा लगानेवाली पार्टी 150 सीट भी पार नहीं करेगी : सीएम

जपा झूठ बोलने की गारंटी है. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. झारखंड में एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा. लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया हैं, लेकिन 150 सीट भी पार नहीं कर पायेगी.

रांची/चतरा.

जपा झूठ बोलने की गारंटी है. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. झारखंड में एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा. लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया हैं, लेकिन 150 सीट भी पार नहीं कर पायेगी. ये बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को चतरा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के नामांकन के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जनसभा में पहुंची भीड़ जीत का संकेत दे रही है. यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान को बचाने व तानाशाह को रोकने का है. उन्होंने कहा कि भाजपा की अलग ही नीति दिख रही हैं, सिर्फ झूठ बोल रही है. दस वर्षों तक जनता को ठगने का काम किया हैं. अच्छे दिन लाने वाले आज भूल गये हैं. हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की बात जुमला साबित हुई. 15 लाख देने का वादा किया, लेकिन खाता में 15 पैसा भी नहीं आया. सीएम ने कहा कि 2019 में डबल इंजन की सरकार के दौरान राज्य में 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया था. हमारी सरकार ने 20 लाख ग्रीन कार्ड बना कर दिया. गरीबों का बच्चा नहीं पढ़े, इसलिए रघुवर सरकार ने पांच हजार प्राथमिक विद्यालय बंद कराया था. कहा कि हमारी सरकार शिक्षा की रोशनी फैलायेंगे. आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा गोद लिये गये गांव में एक भी विकास का काम नहीं हुआ. केंद्र की सरकार सभी चीजों को निजी कंपनियों के हाथों सौंप रही है. 2014 के पूर्व भाजपा महंगाई का विरोध करती थी, लेकिन सत्ता में आते ही देश में महंगाई बढ़ने लगी. महंगाई से जनता त्रस्त है. हमारी सरकार ने खेतों में साल भर सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का काम शुरू किया हैं. इस बार तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना हैं. आरक्षण नीति को समाप्त रखने का विचार है, इसलिए एनडीए 400 पार की बात कह रही हैं. सीएम श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा मुठ्ठीभर पूंजीपतियों के लिए राजनीति कर रही है. महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुटता का परिचय दे रहे हैं. उन्होंने केएन त्रिपाठी को यहां से भारी मतों से जिताने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel