24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर : कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने भाजपा पर निशाना साधा.

रांची. झारखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति पर चिंता करते हैं. वहीं दूसरी ओर जब रिम्स-2 के निर्माण की बात आती है, ग्रामीणों को उकसाने के लिए सबसे पहले दल बल के साथ पहुंच जाते हैं. यह भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करता है. 2020 में कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये गये सराहनीय कदम कि पूरे देश में चर्चा हो रही है. कई राज्यों ने इसका अनुसरण किया. बाबूलाल मरांडी इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न करें और अपनी जिम्मेदारियों और मानवीय संवेदनाओं का परिचय दें. रांची में रिम्स 2 का निर्माण होगा, जो पूरे एशिया का सबसे बड़ा और आधुनिक अस्पताल बनेगा. इससे झारखंड की जनता को देश की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. यह परियोजना न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश की स्वास्थ्य संरचना को एक नयी दिशा देगी. राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य सेवा के सुधार में 3497 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इससे आधारभूत संरचना को न सिर्फ मजबूती मिलेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel