रांची.
झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भाजपा के बयान पर पलटवार किया है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण पर सवाल उठाने से पहले अपने कार्यकाल की विफलताओं और भ्रष्ट निकायों का हिसाब दे. भाजपा का काम सिर्फ झूठ फैलाना और जनता को गुमराह करना रह गया है. हेमंत सरकार के कुशल नेतृत्व में झारखंड ने हाल ही में स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की है. श्री पांडेय ने कहा कि जमशेदपुर और बुंडू को राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि झारखंड सही दिशा में है. भाजपा के शासनकाल में नगर निकायों को अफसरशाही के हवाले कर दिया गया. श्री पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव करायेगी.स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के दो शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर झंडा बुलंद किया
उन्होंने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति के बीच झारखंड के लिए यह गर्व का क्षण है. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राज्य के दो शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर झंडा बुलंद किया है. जमशेदपुर को 3-10 लाख आबादी वाले शहरों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. बुंडू को प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के रूप में सम्मान मिला. झामुमो नेता ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2016 में झारखंड की स्थिति चिंताजनक थी. लेकिन, 2017 से लगातार सुधार कर हेमंत सरकार ने झारखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है