रांची. शनिवार को राजधानी में करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इस बारिश में जाम पड़ी नालियों का काला पानी सड़कों पर बहने लगा. जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मोरहाबादी स्थित लखराज गली, खेलगांव स्टेडियम के मुख्य द्वार के समीप, पगला बाबा आश्रम, डिस्टलरी पुल के समीप, कांके रोड में कृषि भवन के समीप, जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप बारिश का पानी सड़कों पर ही थम गया था.
बंदी में कूड़ा उठाव का काम रहा ठप
रांची. आदिवासी संगठनों के चक्का जाम को देखते हुए शनिवार को शहर में कूड़ा उठाव का काम ठप रहा. कूड़ा उठाव के लिए सुबह छह बजे कुछ वाहन सड़कों पर निकले थे, लेकिन आठ बजे के करीब जैसे ही बंद समर्थक सड़कों पर निकलने लगे. सभी कूड़ा वाहन को शहर के विभिन्न कचरा स्टेशन में लाकर खड़ा कर दिया गया. ड्राइवर व हेल्पर इंतजार में रहे कि स्थिति सामान्य होने पर कूड़ा का उठाव करेंगे, लेकिन चौक-चौराहों पर बंद समर्थकों के जमावड़ा को देखते हुए वाहनों को सड़क पर नहीं निकालने का निर्णय लिया.इधर, पेयजल संकट को देखते हुए नगर निगम के टैंकरों द्वारा वर्तमान में 70 जगहों पर जलापूर्ति की जा रही है. लेकिन चक्का जाम को देखते हुए सुबह में कुछ टैंकर ही पानी वितरण के लिए निकले. इसके बाद सारे टैंकरों को बकरी बाजार स्टोर में लाकर खड़ा कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है