रांची. आइसीएआर-सीआरआरआइ अौर बीएयू समर्थित किसान उत्पादक कंपनियों के निदेशक मंडल स्टडी टूर पर शनिवार को नासिक के लिए रवाना हुए. यह टीम 24 से 27 मार्च 2025 तक स्टडी टूर पर रहेगी. इस टूर को नाबार्ड, आरअो रांची द्वारा प्रायोजित किया गया है. टीम में 25 बीअोडी सदस्य व दो अधिकारी हैं. शनिवार को टीम के सभी सदस्यों को कृषि डीन डॉ डीके शाही, डीएसडब्ल्यू डॉ बीके अग्रवाल, एसोसिएट डीन डीके रूसिया, डॉ पीबी साहा ने झंडी दिखाकर विदा किया. टीम के नेतृत्व अभिषेक श्रीवास्तव कर रहे हैं.
रेलकर्मी के घर से नकद, लैपटॉप व जेवरात चोरी
रांची. रेलवे में कार्यरत नॉर्थ रेलवे कॉलोनी निवासी राज गोपाल के घर की खिड़की तोड़कर चोरों ने 12 हजार नकद, लैपटॉप व सोने की चेन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस को आशंका है कि घर बंद होने की वजह से रेकी के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को ड्यूटी पर गये थे. लौटने के बाद घर का सामान बिखरा पड़ा था. पीछे के कमरे की खिड़की टूटी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है