Bokaro MLA Shweta Singh Case: बोकारो विधायक श्वेता सिंह के पैन कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने जांचे के निर्देश दिये. इसके बाद आयकर विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है. जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के दो पैन कार्ड रखने के मामले में जांच का निर्देश दिया है. इस संबंध में राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय की ओर से आयकर विभाग को एक चिट्ठी लिखी गयी है.
दो पैन कार्ड इस्तेमाल करने का है आरोप
बता दें कि आयकर विभाग को विधायक श्वेता सिंह के दोनों पैन कार्ड का नंबर उपलब्ध कराया गया है. इन दोनों पैन कार्ड की सत्यता से संबंधित जानकारी विभाग से मांगी गयी है. मालूम हो कि श्वेता सिंह पर गलत तरीके से दो पैन कार्ड इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. उनके एक पैन कार्ड में पिता की जगह उनके पति का नाम लिखा गया है. जबकि, पैन कार्ड में पिता के नाम का ही उल्लेख करना अनिवार्य है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पहले भी लग चुका है आरोप
इस मामले में भाजपा नेताओं द्वारा की गयी शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इसपर संज्ञान लेते हुए आयकर विभाग को जांच का निर्देश दिया है. गौर करने वाली बात है कि पहचान पत्र में गड़बड़ी को लेकर पहली बार विधायक श्वेता सिंह जांच के घेरे में नहीं आयी हैं. इससे पहले भी आयोग द्वारा बोकारो और जमुई के उपायुक्त को श्वेता सिंह के मतदाता पहचान पत्र की जांच करने का निर्देश दिया गया है. उन पर गलत तरीके से एक से अधिक वोटर आइडी कार्ड रखने और चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने का भी आरोप लग चुका है.
इसे भी पढ़ें
Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 7 हजार लाभुकों का कटेगा नाम, ये है वजह
राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे देवघर एम्स के 50 स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने शुरु की तैयारियां