24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना का प्रीकॉशन डोज लेने में झारखंड के लोग नहीं ले रहे रुचि, सिर्फ 12,495 लोगों ने लिया टीका

झारखंड के लोग पैसा खर्च करके कोरोना का बूस्टर डोज लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. अब तक 2.07 करोड़ में से में केवल 12,495 लोगों ने ही प्रीकॉशन डोज लिया है.

रांची: झारखंड के लोग पैसा खर्च कर कोरोना टीका लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इस कारण राज्य में प्रीकॉशन डाेज का आंकड़ा बढ़ नहीं रहा है. राज्य में 18 से 59 साल के 2,07,09,379 लोगों को पैसा खर्च कर प्रीकॉशन डोज लेना है, लेकिन अब तक सिर्फ 12,495 लोगों ने ही प्रीकॉशन डोज लिया है. ज्ञात हो कि राज्य के 12 जिलों में प्रीकॉशन डोज का टीका लगना शुरू हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम में 6897, रांची में 2894, धनबाद में 2175, रामगढ़ में 418, साहेबगंज में 79, सरायकेला-खरसावां में 19, चतरा में चार, देवघर में तीन, पलामू में एक, गुमला में एक, दुमका में एक और पश्चिमी सिंहभूम में तीन लोगों ने अभी तक पैसा देकर प्रीकॉशन डोज लिया है. वहीं, राज्य सरकार हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र वाले को मुफ्त में टीका दे रही है.

अब तक 3,36,704 लोगों मुफ्त में प्रीकॉशन डोज लग चुका है. इसमें 80,468 हेल्थ वर्कर, 1,04,858 फ्रंट लाइन वर्कर व 1,38,883 60 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं. इधर, राज्य में 18 से 60 साल की 2,10,46,083 आबादी में से सभी को पहला डोज का टीका लग चुका है. वहीं, 1,52,63,774 को दूसरा डोज का टीका लगा है. यह लक्ष्य का 73 फीसदी है.

12-14 साल के 9.08 व 15-17 साल के 22.42 लाख को टीका

राज्य में 12 से 14 साल के 9,08,751 और 15 से 17 साल के 22,42,684 किशोरों को कोरोना का टीका लग चुका है. 12 से 14 साल के 7,21,726 बच्चों को पहला और 1,87,025 को दूसरा डोज का टीका लगा है. वहीं, 15 से 17 साल के 14,38,581 को पहला और 8,04,103 को टीका का दूसरा डोज लगा है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel