पिपरवार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के भैया-बहनों ने खाली स्थानों पर पौध लगाये. इस अवसर पर बागवानी प्रमुख योगेंद्र ठाकुर ने बच्चों को वृक्ष के महत्व से अवगत कराया. बताया कि वृक्ष हमें शुद्ध वायु देते हैं. इससे पर्यावरण भी संतुलित रहता है. वृक्ष भूमिगत जलस्तर को बनाये रखते हैं और हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. वहीं, प्रधानाचार्य गणेश महतो ने सभी को एक पौध लगा कर उसकी देखभाल करने की अपील की. मौके पर आचार्य प्रमोद, प्रभात, कुंदन, शिव कुमार, राम प्रसाद महतो, तेजू महतो, ओमकार, नीलम, कुमारी राजेश्वरी, सोनिका कुमारी, सुखदेव महतो, सुरेंद्रपाल, अंजू झा सहित काफी संख्या में भैया-बहन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है