: बीसीआइ टाइटेनियम, रांची की बैठक : बेहतर काम करने वाले सदस्य सम्मानित रांची . बिजनेस क्रियेशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) टाइटेनियम, रांची की बैठक शनिवार को स्थानीय एक होटल में हुई. अध्यक्षता बीसीआइ की अध्यक्ष हिमानी गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि सदस्यों के सहयोग से पिछले माह में बीसीआइ टाइटेनियम के सदस्यों ने करोड़ों का कारोबार किया है. मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि बीसीआइ टाइटेनियम के गठन के छह माह हो गये हैं. सदस्य एक दूसरे का रेफरेंस देकर कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे ही एक- दूसरे का सहयोग करेंगे, तो सदस्यों का कारोबार लगातार बढ़ता रहेगा. एक-दूसरे के व्यापार को जानने और समझने का मौका मिल रहा है. बैठक में सभी सदस्यों ने पिछले एक माह के व्यापारिक प्रदर्शन की समीक्षा की. साथ ही व्यापार बढ़ाने को लेकर अनुभव साझा किये. बेहतर काम करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. फिजिशियन और डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ आशुतोष सिंह ने फिट रहने के गुर बताये. बैठक में कई नये लोग भी शामिल हुए. मौके पर निदेशक धीरज ग्रोवर, शिव कुमार, बीसीआइ टाइटेनियम की उपाध्यक्ष डॉ शिप्रा साह, सचिव अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष सोनी, रीता पाठक, शिल्पा केजरीवाल, अभिषेक रंजन, सुबोध कुमार, अनुपम गुप्ता, प्रियंका शास्त्री, नीरज कुमार, रंधीर सिंह, विवेक बाजोरिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है