पिपरवार. रैयत विस्थापित मोर्च की बैठक कारो में मंगलवार को मुनेश मुंडा की अध्यक्षता में हुई. इसमें राजधर साइडिंग में विस्थापितों को रोजगार सहित सात सूत्री मांगों पर विमर्श किया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मोर्चा की मांगों के संबंध में प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन प्रबंधन इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है. वक्ताओं ने मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया. संचालन शिव शंकर सिंह ने किया. मौके पर रामचंद्र उरांव, राजू करमाली, नंदेश्वर सिंह, सूरज कुमार महतो, संजय करमाली, राकेश कुमार, छोटेलाल कुमार, अनूप कुमार, रोहित कुमार, सुधीर कुमार महतो, आकाश उरांव, जग्गू कुमार करमाली, गोपाल मुंडा, दिनेश कुमार महतो, राजेंद्र उरांव, मनोज कुमार महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है