पिपरवार.
यूसीडब्ल्यूयू क्षेत्रीय कार्यालय बचरा में संयुक्त मोर्चा के नेताओं की बैठक शुक्रवार शाम अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें श्रमिक नेता ददई दुबे व मिथिलेश सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. संयुक्त बयान जारी कर कहा गया कि दोनों नेताओं के निधन से ट्रेड यूनियन आंदोलनों की भारी क्षति हुई है. जब भी मजदूरों के लिए आंदोलनों की बात की जायेगी, दोनों नेताओं को भूलाया नहीं जा सकेगा. वे हमेशा मजदूरों के दिलों में रहेंगे. बैठक में नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने के लिए मजदूरों को बधाई दी गयी. मजदूरों से श्रम कोड के खिलाफ आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया. बताया गया कि यह मजदूरों के अस्तित्व की लड़ाई है. आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. मौके पर रवींद्रनाथ सिंह, अरविंद शर्मा, भीम सिंह यादव, भीम प्रसाद मेहता, इस्लाम अंसारी, विद्यापति सिंह, कयूम अंसारी, राजकुमार, रामू गोप, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है