: बिहार चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान ने जारी किया आदेश वरीय संवाददाता, रांची बिहार विधानसभा चुनाव और श्रावणी मेला के मद्देनजर झारखंड पुलिस शराब के अवैध कारोबार और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से अभियान शुरू करेगी. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान ने सभी जिलों के एसपी के लिए जारी किया है. सभी रेंज डीआइजी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ एसपी के साथ समन्वय स्थापित कर इंटर स्टेट और जिला के अंदर चेक पोस्ट तैयार कर प्रभावी रूप से चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इंटर स्टेट सीमा के ऐसे सभी मार्ग जहां अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी संभावित है, ऐसे स्थल को चिह्नित कर वहां चेकपोस्ट स्थापित किया जायेगा. चेकिंग की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए मोबाइल चेक पोस्ट भी लगाने की व्यवस्था करें. ट्रेनों के माध्यम से शराब या मादक पदार्थों की तस्करी पर निगरानी रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. सीमावर्ती क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से नियंत्रण लगायें. पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान ने निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे पर अवस्थित लाइन होटल और ढाबाें पर विशेष निगरानी रखें. शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चिह्नित कर उत्पाद विभाग से समन्वय स्थापित कर छापेमारी करने की व्यवस्था करें. इसके अलावा अवैध रूप से शराब बनाने व भंडारण करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है