22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, पांच गंभीर

रायसा मोड़ में सुबह पांच बजे हुई सड़क दुर्घटना

प्रतिनिधि, नामकुम.

थाना क्षेत्र अंतर्गत रायसा में हुई सड़क दुर्घटना में कार जेएच 10 बीबी 5758 पर सवार गुरुदयाल मुंडा (21), पिता स्व युगल सिंह मुंडा की मौत हो गयी. वहीं देवेंद्र उर्फ देबू मुंडा, मनोज मुंडा, जगदीश महतो, भूपेश मुंडा, उमेश मुंडा घायल हो गये. जिसमें मनोज मुंडा की स्थिति गंभीर है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. गुरुदयाल, जगदीश, भूपेश व उमेश बुंडू के कोरगा व देवेंद्र व मनोज मुंडा दशम फॉल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

बुंडू में मेला देखने के बाद घूमने जा रहे थे रांची :

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पांचों मित्र बुंडू मेला देखने गये थे. इसके बाद गुरुदयाल ने अपने दोस्त राजेश महतो की स्कॉर्पियो लेकर रांची घूमने के लिए आ रहे थे. इसी क्रम में सुबह पांच बजे के करीब रायसा के समीप अज्ञात वाहन से टकरा गये. कार चला रहा गुरुदयाल ड्राइविंग सीट में फंस गया व उसकी मौत हो गयी. वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. आशंका जतायी जा रही है कि तेज ड्राइविंग व चालक को झपकी आने की वजह से दुर्घटना हुई.

डीटीओ, यातायात एसपी, डीएसपी पहुंचे दुर्घटनास्थल :

दुर्घटना के बाद डीटीओ रांची, यातायात एसपी, यातायात डीएसपी, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा दुर्घटनास्थल गये. उन्होंने नामकुम थाना जाकर भी जानकारी ली. उन्होंने सर्वाधिक दुर्घटना क्षेत्र में ब्लैक स्पोर्ट चिह्नित की. उनके साथ एनएचएआइ के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

बुंडू में मेला देखकर रांची घूमने जा रहे थे पांच दोस्तरायसा मोड़ में सुबह पांच बजे हुई सड़क दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel