रांची. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा और केंद्रीय कमेटी सदस्य एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी समेत 17 नक्सलियों के खिलाफ एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) ने केस दर्ज किया है. मामला पश्चिम सिंहभूम जिले के जराइकेला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 30 मई 2025 को हुई मुठभेड़ से जुड़ा है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने ओड़िशा से लूटे गये विस्फोटकों में से 155.68 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था. इस मामले में जराईकेला थाना में केस दर्ज किया गया था. इसे टेकओवर कर एनआइए ने कांड संख्या आरसी 01/2025 आरएनसी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. मिसिर व पतिराम के अलावा अनमोल, अश्विन, मोछू, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगेरिया, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित मुंडा, जयकांत, राफा मुंडा, जिलानी, मुन्नी सुरीन, सलुका कायम और गुरुचरण को नामजद किया गया है.
युवती ने लगाया कार से ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज
रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की एक युवती ने दुष्कर्म व अपमानित करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए शनिवार को डेली मार्केट थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र निवासी कमल वर्मा व युवक के पिता प्रदीप वर्मा को भी आरोपी बनाया है. दर्ज केस में युवती ने कहा है कि उसकी शादी पूर्व में कमल वर्मा के साथ तय हुई थी. शादी को लेकर छेका की रस्म भी मोरहाबादी में पूरी हुई थी. लेकिन कमल वर्मा का व्यवहार युवती के घरवालों के प्रति ठीक नहीं रहने के कारण युवती के घरवालों ने शादी नहीं करने का फैसला किया. बाद में कमल वर्मा ने युवती को फोन किया और एक बार मिलने के लिए कहा. उसने यह आश्वासन दिया कि वह सबकुछ ठीक कर देगा. युवती का आरोप है कि इसी बहाने आरोपी युवक उसे अपनी कार से ओसीसी गली में सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ जोर-जबरदस्ती की. युवती वहां से किसी तरह भाग निकली, लेकिन तब लोक-लज्जा के डर से केस दर्ज नहीं कराया. बाद में आरोपी मेरे घर आया और मेरे साथ मारपीट की. आसपास के लोग जब बीच-बचाव करने पहुंचे, तब कमल वर्मा भाग निकला. युवती के अनुसार, उसे जून माह में इस बात की जानकारी मिली कि कमल वर्मा ने मेरी मां समेत पिता और भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जमशेदपुर के कोर्ट में केस दर्ज कराया है. इसके बाद कमल वर्मा के पिता प्रदीप वर्मा से 10 जुलाई को फोन पर बातचीत करने का प्रयास किया गया. इस दौरान प्रदीप वर्मा ने युवती के संबंध में अशोभनीय बातें कही. इस घटना के बाद युवती काफी आहत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है