27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranhci news : हमला कर चेन छीनने के मामले में केस दर्ज

किसी धारदार चीज से मेरी आंख पर प्रहार किया और गले से 15 ग्राम के सोने को चेन छीन लिया.

रांची. जानलेवा हमला करने और चेन छिनतई के मामले में पटेल नगर हटिया निवासी गौरव सिंह ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वे दोपहर दो बजे सिंहमोड़ स्थित लाइब्रेरी जा रहे थे. इसी दौरान निफ्ट गेट के पास एक स्कूटी ने धक्का मार दिया, जिस पर स्कूटी सवार से कहासुनी होने लगी. उसने गाली-ग्लौज की और किसी धारदार चीज से मेरी आंख पर प्रहार किया और गले से 15 ग्राम के सोने को चेन छीन लिया. आरोपी कचनार टोली का निवासी है.

47 हजार रुपये व मोबाइल चोरी मामले में दो गिरफ्तार

रांची. 47 हजार रुपये और मोबाइल चोरी के मामले में जगन्नाथपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें डोरंडा थाना क्षेत्र के दर्जी मुहल्ला निवासी परवेज आलम और जावेद अख्तर शामिल हैं. इनके पास से चोरी के 47 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. वहीं घटना में इस्तेमाल एक स्कूटी, दो हेलमेट और शर्ट आदि बरामद किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को प्रेमनगर हटिया निवासी 72 वर्षीय अंजनी कुमार चौधरी बैंक ऑफ इंडिया शाखा डोरंडा से 47 हजार रुपये की निकासी की. रुपये निकासी के बाद वे सिंहमोड़ स्थित अदिति स्वीट्स गये. वहां सीढ़ी पर अपना थैला रख दिया. थैला में 47 हजार रुपये और मोबाइल फोन था. वे दुकान में समोसा खरीदने लगे. इसी दौरान दोनों आरोपी थैला लेकर फरार हो गये. पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को बिरसा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel