Caste Census: रांची-केंद्रीय कैबिनेट से जाति जनगणना की मंजूरी का लोगों ने स्वागत किया है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि समावेशी विकास (Overall Development) के लिए यह कदम स्वागतयोग्य है. इससे संसाधनों का समान वितरण सुनिश्चित होगा. इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया. झारखंड जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि पार्टी जाति जनगणना कराने के निर्णय की सराहना करती है. इससे वंचित वर्गों का कल्याण होगा. उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा.
सामाजिक और आर्थिक ढांचे को मिलेगी मजबूती
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना करवाने के निर्णय का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह वंचित वर्ग तक उनका वास्तविक अधिकार पहुंचाने में सहायक होगी और देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को मजबूती प्रदान करेगी. आजादी के इतने वर्षों के बाद भी कभी कांग्रेस ने जाति जनगणना नहीं करवाई और केवल जातिगत राजनीति करती रही, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार हर वर्ग का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया.
समावेशी विकास के लिए जाति जनगणना स्वागतयोग्य
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि जाति जनगणना से सरकार, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और अन्य लोगों को भारतीय आबादी का आकलन करने, संसाधनों तक पहुंच बनाने, सामाजिक परिवर्तन की रूपरेखा तय करने और परिसीमन अभ्यासों में मदद मिलेगी. इसका लाभ समाज के उस बड़े तबके को मिलेगा जो अब तक वंचित है. समावेशी विकास के लिए जाति जनगणना स्वागतयोग्य है. इससे संसाधनों का समान वितरण सुनिश्चित होगा.
जातिगत गणना कराने के फैसले का जदयू ने किया स्वागत
झारखंड जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि जदयू निरंतर जातिगत गणना की मांग केंद्र सरकार से करती रही है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जातिगत गणना कराकर न्याय के साथ विकास की अपनी नीति के अनुरूप देश में सबसे पहले पूरी पारदर्शिता से जाति जनगणना कराया और परिणाम सार्वजनिक किए.
जाति जनगणना की जदयू ने की सराहना
झारखंड जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने जाति जनगणना कराकर देश को रास्ता दिखाते हुए एक मिसाल पेश की है. अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मज़बूत एनडीए सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया है. झारखंड जदयू इसकी सराहना और स्वागत करती है. इस फैसले से वंचित वर्गों का कल्याण एवं उत्थान हो सकेगा. इसके साथ ही उन्हें मुख्यधारा से भी जोड़ा जा सकेगा.
ये भी पढे़ं: Jharkhand Weather: झारखंड के इन 7 जिलों में 2 घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी