23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएसएससी पीजीटी परीक्षा की हो सीबीआई जांच, बीजेपी नेता अमर बाउरी ने की सरकार से मांग

जेएसएससी पीजीटी परीक्षा में हुई धांधली में जांच को लेकर अभ्यार्थी राजभवन के सामने 23वें भी डटे रहे. इस दौरान बीजेपी का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने गए.

राजभवन के पास जेएसएससी पीजीटी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ 23 दिनों से धरना दे रहे अभ्यर्थियों से आज धरना स्थल पर बीजेपी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिला. उस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने किया. अमर बाउरी ने कहा कि अभ्यर्थियों के पास पीजीटी परीक्षा में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के पुख्ता प्रमाण हैं. लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. राज्य सरकार धरना पर बैठे युवाओं को धमकी दे रही है.

पीजीटी परीक्षा के भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराए हेमंत सरकार : अमर बाउरी

अभ्यर्थी जेएसएससी पीजीटी परीक्षा में हुए धांधली के जांच के मांग एवं श्रेया डिजिटल, बोकारो एवं शिवा इंफोटेक परीक्षा केंद्र के सफल अभ्यर्थियों के जांच की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दे रहे हैं. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जेएसएससी पीजीटी मामले में कई गड़बड़ियां सामने आई है. अभ्यर्थियों अपने साथ हो रहे अन्याय के पुख्ता प्रमाण दिखाएं है, उससे लगता है कि झारखंड सरकार ने सफल अभ्यर्थियों से पैसे लेकर नौकरी बेचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को नियुक्त घोटाले की तरह सीबीआई जांच करवानी चाहिए.

हेमंत सोरन सरकार ने 5 लाख नौकरी देने का किया था वादा : अमर बाउरी

अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रति वर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था. युवाओं को 5 से 7 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नौकरी देना तो दूर नौकरी को बेचने का काम कर रही है. राज्य सरकार के दो अधिकारियों की गिरफ्तारी भी की गई. लेकिन पूरा मामला ठंढे बस्ते में चला गया और किसी पर भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

युवाओं को दी जा रही है धमकी

अमर बाउरी ने बताया कि धरने पर बैठे छात्रों को पहले तो समझाने का काम किया जा रहा था लेकिन अब सरकार उन्हें धमका रही है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि युवाओं के साथ सरकार छेड़छाड़ ना करें नहीं तो सत्ता के साथ झारखंड से भी उन्हें हाथ धोना पड़ेगा. बता दे कि पिछले 23 दिनों से पीजीटी के अभ्यार्थी राज भवन के समक्ष धरना पर बैठे हैं। और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

Also Read : गिरिडीह में शिबू सोरेन परिवार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- झारखंड में बनाएं एनडीए की सरकार

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel