24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: रांची में यहां खुलेगा सीबीएसइ का क्षेत्रीय कार्यालय, विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

CBSE Regional Office in Ranchi: रांची के पुंदाग में सीबीएसइ का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. सीबीएसइ द्वारा जारी सर्कुलर में उपसचिव रामवीर को रीजनल अफसर, रांची नियुक्त किया गया है. जून के अंतिम सप्ताह से क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य शुरू होने की संभावना है.

CBSE Regional Office in Ranchi: राजधानी रांची के पुंदाग में सीबीएसइ (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. सीबीएसइ द्वारा जारी सर्कुलर में उपसचिव रामवीर को रीजनल अफसर, रांची नियुक्त किया गया है. पहले वह क्षेत्रीय कार्यालय पुणे में पदस्थापित थे. पुंदाग में शालीमार बाग के पास पहले से निर्मित एक अपार्टमेंट में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. फिलहाल इसके सौंदर्याकरण का कार्य किया जा रहा है. सीबीएसइ देशभर में 13 शहरों में क्षेत्रीय कार्यालय खोल रहा है, जिसमें रांची भी शामिल है.

जून के अंतिम सप्ताह से शुरू हो होगा काम

जून के अंतिम सप्ताह से क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य शुरू होने की संभावना है. राज्य में सीबीएसइ के 400 से अधिक स्कूल है. रांची में क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से विद्यार्थियों को दस्तावेज संबंधी कार्यों के लिए पटना नहीं जाना होगा. सभी काम पुंदाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ही हो जायेगा. स्कूल की संबद्धता लेने, संबद्धता विस्तार और अपग्रेडेशन जैसे कार्य इसी क्षेत्रीय कार्यालय से होंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पटना क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन है रांची

रांची वर्तमान में पटना क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन है. इस कारण किसी भी कार्य के लिए विद्यार्थियों को पटना जाना पड़ता है. क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 43 पदों का सृजन भी किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, सीबीएसइ द्वारा रांची के अलावा अहमदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और रायपुर में भी क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, झारखंड की इस अदालत ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

Suicide News: पूरे परिवार के साथ टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बात

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel