चैनपुर(रामगढ़). वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के चैनपुर रेलवे साइडिंग कांटाघर के समीप सोमवार देर रात 1:33 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से सीसीएलकर्मी हारुन मियां की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रतवे निवासी हारुन मियां (60) सीसीएल चैनपुर साइडिंग के कांटा घर से कोयला से लदी मालगाड़ी को वजन देने के बाद प्रिंट देने के लिए गये थे. इसी बीच, मालगाड़ी बैक से वापस आने पर उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
सीसीएल में क्लर्क थे हारुन मियां, 30 मई को रिटायर होनेवाले थे
हारुन मियां सीसीएल साइडिंग में क्लर्क थे और 30 मई को सेवानिवृत्त होनेवाले थे. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने साइडिंग का कार्य ठप कर दिया. परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से हारुन मियां के आश्रित को नौकरी और मुआवजा देने की मांग करने लगे. ग्रामीण व परिजन का कहना था कि जब तक उनके पुत्र को नौकरी व मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक शव को नहीं उठाने देंगे. इसके बाद सीसीएल प्रबंधन ने छह घंटे के भीतर मृतक के पुत्र मकसूद अंसारी को नौकरी व 27 लाख 25 हजार रुपये का चेक दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को उठाने दिया. वेस्ट बोकारो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है