पिपरवार. पिपरवार ऑफिसर्स क्लब, बचरा में सम्मान समारोह आयोजित कर गुरुवार को सेवानिवृत्त नौ सीसीएलकर्मियों की विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त कर्मियों में पिपरवार परियोजना के सीनियर ओवर मैन अनिल कुमार सिन्हा, डंपर ऑपरेटर रामलाल महतो, ड्राइवर सुरेश प्रसाद साहू, ईपी फिटर खांदू महतो, सीएचपी परियोजना के ओएस दुतिनाथ महतो, आर्म गार्ड भागीरथ, फिटर विनोद कुमार राम, अशोक परियोजना के ईपी फिटर शंकर महतो व रीजिनल स्टोर के टंडेल डेगन महतो का नाम शामिल है. जीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त समारोह में अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल ओढ़ा कर बुके देकर सम्मानित किया गया. सीसीएल की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप सेवा प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र, चांदी का सिक्का, बर्तन सेट व मिक्सी ग्रेंडर दिये गये. इस अवसर पर प्रबंधन द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के सीएमपीएफ व पेंशन सेटलमेंट होने की जानकारी दी गयी. सेवानिवृति के बाद देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मेडिकल कार्ड दिया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कर्मियों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके सुखमय भविष्य की मंगल कामना की गयी. संचालन अरुण कुमार महतो ने किया. मौके पर एसओ पीएंडपी डीके राय, एसओ सेल्स सुनील सिंह, एसओपी नागेश गौतम, एसओसी कुंदन कुमार, मैनेजर कुमार आनंद, कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, ज्योति कुशवाहा, हेमचंद महतो, रवींद्रनाथ सिंह, भीम प्रसाद मेहता, अरविंद शर्मा, सतीश पांडेय, इस्लाम अंसारी, विद्यापति सिंह, कामेश्वर राम, गांधी राम साहू, दिलीप गोस्वामी सहित सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे. इधर, अशोक परियोजना वर्कशॉप व पिपरवार पिट ऑफिस में भी समारोह आयोजित कर कुछ कर्मियों को विदाई दी गयी.
सेवानिवृत्त कर्मियों को सीसीएल ने सेवा प्रमाण-पत्र व प्रशस्ति पत्र दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है