CEC Jharkhand Visit: रांची-देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शुक्रवार को रांची पहुंचे. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री समेत निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे. झारखंड भ्रमण के दौरान वे 12 और 13 अप्रैल को वॉलेंटियर और बीएलओ से बातचीत करेंगे.
शनिवार को रामगढ़ में वॉलेंटियर से करेंगे संवाद
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंचे. झारखंड भ्रमण के दौरान वे 12 अप्रैल को रामगढ़ जिले के रजरप्पा पहुंचेंगे. सीसीएल गेस्ट हाउस में चुनाव में भाग लेने वाले वॉलेंटियर के साथ संवाद करेंगे. उनके चुनावी अनुभव से वे रू-ब-रू होंगे. 13 अप्रैल को दशम जलप्रपात प्रांगण में वे दुर्गम क्षेत्र में काम करनेवाले बीएलओ से बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: रांची में 19 और 20 अप्रैल को एयरफोर्स का एयर शो, एसडीओ उत्कर्ष कुमार नोडल अफसर नियुक्त
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सिदो-कान्हू जयंती पर 437.85 करोड़ की सौगात, कहा-अब दौड़ेगा झारखंड
ये भी पढ़ें: Video: झारखंड का अद्भुत गांव, जिसकी PM Modi ने की थी तारीफ, तत्कालीन CM रघुवर दास ने दिया था 1 लाख का इनाम