रांची.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बाघमारा घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित एजेंसियों और संस्थाओं की निगरानी में हुई योजनाबद्ध हत्या है. बाघमारा क्षेत्र में अवैध खनन किसकी निगरानी में होता है. बीसीसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से हो रहे अवैध खनन के कारण लगातार बंद खदानों में ऐसी घटना घट रही है. खदानों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सीसीएल-बीसीसीएल जैसे संस्थानों द्वारा सीआइएसएफ के माध्यम से की जाती है. इसमें राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. अपने फायदे के अनुसार, कोल कंपनियां खनन करने के बाद उसे स्थायी रूप से बंद करने की जगह उसे असुरक्षित रूप से जानबूझकर खुला छोड़ देती है. इसके चलते अवैध खनन को बढ़ावा मिलता है. भाजपा इस कलंक से बचने के लिए राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन पर दोष मढ़ने का प्रयास कर रही है.घटना के 24 घंटे बाद रेस्क्यू शुरू होना दुर्भाग्यपूर्ण : आजसू
रांची.
आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने धनबाद के बाघमारा क्षेत्र में चाल धंसने की घटना पर दुख प्रकट किया है. साथ ही कहा कि घटना के 24 घंटे के बाद रेस्क्यू शुरू होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इतना ही नहीं, पुलिस-प्रशासन की ओर से मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के घटना स्थल पर पहुंचने और थाना के समक्ष धरना पर बैठने के बाद बचाव कार्य शुरू हो सका. श्री प्रभाकर ने कहा कि पुलिस-प्रशासन के संरक्षण में यहां अवैध कोयला खनन का कारोबार चरम पर है और अवैध खनन में लगातार लोगों की जान जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है