रांची.
झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों का विभिन्न विषयों में औसत प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत से पीछे है. राज्य के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का गणित और विज्ञान में प्राप्तांक सबसे कम है. परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 की रिपोर्ट के अनुसार, नौवीं में गणित विषय में राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों का औसत प्राप्तांक 29 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 33 फीसदी है. वहीं, राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय के बच्चों का औसत प्राप्तांक 30, निजी स्कूलों का 39 और केंद्र सरकार के स्कूलों के बच्चों का औसत प्राप्तांक 47 है. वहीं, विज्ञान में राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों का औसत प्राप्तांक 33 और राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी स्कूल के बच्चों का औसत प्राप्तांक 37 है. राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के बच्चों का विज्ञान में औसत प्राप्तांक 35, निजी स्कूलों का 33 और केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों का औसत प्राप्तांक 47 है. भाषा में राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों का प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत की तुलना में सात व सोशल साइंस में चार अंक कम है.कक्षा छह में भाषा और विज्ञान में अधिक अंतर
राज्य के कक्षा छह में सरकारी स्कूल के बच्चों के प्राप्तांक में राष्ट्रीय औसत की तुलना में भाषा और विज्ञान विषय में सबसे अधिक अंतर है. भाषा में राज्य के बच्चों का औसत प्राप्तांक 42 व राष्ट्रीय औसत प्राप्तांक 52 है. विज्ञान में राज्य के बच्चों का प्राप्तांक 37 और राष्ट्रीय स्तर पर 47 है. गणित में यह अंतर आठ अंक का है.कक्षा तीन के बच्चों के प्राप्तांक में सबसे अधिक अंतर
कक्षा तीन के बच्चों के प्राप्तांक में सबसे अधिक अंतर है. कक्षा तीन में राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों का औसत प्राप्तांक 46 व राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों का प्राप्तांक 64 है. गणित में यह अंतर और अधिक है. गणित में राज्य के बच्चों का औसत प्राप्तांक 46 व राष्ट्रीय स्तर पर औसत प्राप्तांक 61 है. कक्षा तीन में राज्य के निजी विद्यालयों के बच्चों का औसत प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत के बराबर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है