24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champai Soren: टीएसी का गठन राज्यपाल के संरक्षण में करने की परंपरा, राज्य सरकार ने इसे तोड़ा – चंपाई सोरेन

Champai Soren: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 21 मई को होने वाली टीएसी बैठक में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने अपने इस फैसले की वजह भी लोगों को बतायी है. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा है.

Champai Soren: भाजपा ने हेमंत सरकार 2.0 में होने वाली ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की पहली बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि “झारखंड में भाजपा ने आदिवासी परामर्शदातृ समिति (टीएसी) की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. टीएसी का गठन सदैव राज्यपाल के संरक्षण में करने की परंपरा रही है, जिसे इस राज्य सरकार ने तोड़ दिया है.”

टीएसी में सरकार के पास है बहुमत- चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने कहा कि “कहने को तो यह संस्था आदिवासियों के हित में निर्णय लेकर, सरकार को परामर्श देने के लिए बनी है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में #TAC की बैठकों का कुछ खास परिणाम नहीं दिख रहा है. टीएसी में सरकार के पास बहुमत है, लेकिन फिर भी कई वर्षों से PESA समेत आदिवासी समाज के कई मामलों का फंसे रहना इस सरकार के ढुलमुल रवैये को दर्शाता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इस दस्तावेज पर लगेगी मुहर

पूर्व सीएम चंपाई ने आगे कहा कि टीएसी की कल होने जा रही बैठक में पहला मुद्दा आदिवासी बहुल गांवों में शराब की दुकानें एवं बार खोलने का लाइसेंस देने का है. अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत ही, मैंने नशा-विरोधी मुहिम से की थी और जिस बैठक में झारखंड की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने के दस्तावेजों पर मुहर लगाई जा रही हो, उसमें शामिल होना, मेरे लिए संभव नहीं है.

सीएम हेमंत सोरेन करेंगे बैठक की अध्यक्षता

बता दें कि टीएसी की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. विधायक संजीव सरदार, सोनाराम सिंकू, स्टीफन मरांडी, लुईस मरांडी, राजेश कच्छप, जिगा सुसारन होरो, सुदीप गुड़िया, आलोक सोरेन, जगत मांझी, नमन विक्सल कोनगाड़ी, रामचंद्र सिंह, राम सूर्या मुंडा और दशरथ गगराई ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य हैं. इसके अलावा भाजपा की ओर से बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन टीएसी के सदस्य हैं. काउंसिल में मनोनीत सदस्यों के रूप जोसाई मार्डी और नारायण उरांव शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 52 वर्षीय पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट के शिखर पर लहराया तिरंगा, 4 दिनों में पूरी की चढ़ाई

Cannes 2025: रांची की ये एक्ट्रेस पहुंची कान्स, रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, पिता हुए भावुक

यात्रीगण ध्यान दें! चक्रधरपुर रूट से चलने वाली 12 ट्रेनें 20 मई से 28 जून तक रद्द, जानें पूरी लिस्ट

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel