प्रतिनिधि, रातू.
ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत व सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर रांची जिले के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. डीडीएम संजय तिवारी ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को रातू काठीटांड़ चौक के रेडियो स्टेशन रोड में मुकेश कुमार के घर संचालित डॉ एनके हाजरा के क्लीनिक व दवा दुकान को सील कर दिया. चांदसी दवाखाना के नाम पर चलनेवाले इस फर्जी दवाखाने के संचालक ने न तो अपनी डिग्री दिखाया और न ही ड्रग लाइसेंस. डॉ हाजरा ने फॉर्मेसी सर्टिफिकेट भी नहीं दिखा पाये. लोगों का कहना है की उक्त फर्जी चिकित्सक हाइड्रोसील, अपेंडिक्स के इलाज के नाम पर खांसी से कैंसर तक का इलाज करने का दावा करता था. सभी प्रकार की जांच भी वह खुद करता था. सिविल सर्जन रांची को सूचना थी कि सैकड़ों ग्रामीणों को इलाज करने के नाम पर उसने चूना लगाया है. इलाज करने के एवज में कई मरीजों ने अपने खेत भी बेच दिये या गिरवी रख कर इलाज के लिए पैसा जमा कराया. ग्रामीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाईडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है