Muharram: राजधानी में मुहर्रम का जुलूस रविवार को निकाला जायेगा. इसके मद्देनजर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसके तहत रविवार को मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर सुबह 10:00 बजे से जुलूस के समापन तक रोक रहेगी. इसके अलावा कर्बला चौक और डोरंडा युनूस चौक में भी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है.
आज ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें

मुहर्रम को लेकर रांची जिला में रविवार को ड्राई डे घोषित किया गया है. सहायक उत्पाद आयुक्त ने शराब की खुदरा दुकानों, बार और क्लब सहित थोक विक्री (जेएसबीसीएल) के देशी और विदेशी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि ड्राई डे पर शराब की बिक्री और आपूर्ति का उल्लंघन पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अवैध शराब की बिक्री पर रोक
वहीं, संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन करने का निर्देश भी दिया गया है. साथ ही खुदरा दुकानों को सील करने के साथ निगरानी के लिए गश्ती और छापामारी कर अवैध शराब बिक्री पर रोक सुनिश्चित कराने को कहा गया है. इधर, मुहर्रम जुलूस में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए डोरंडा से लेकर मेन रोड व अन्य जगहों पर 1000 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.
8600 अतिरिक्त बल की तैनाती
मालूम हो कि रांची के जगन्नाथपुर में रथयात्रा मेला चल रहा है, जिसका आज आखिरी दिन है. ऐसे में घुरती रथ और मुहर्रम को लेकर रांची सहित पूरे राज्य में अतिरिक्त 5000 होमगार्ड जवान के अलावा 3600 सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. रथयात्रा मेला में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें Shravani Mela 2025: देवघर प्रशासन का बड़ा फैसला, श्रावणी मेले में बढ़ेगी वीआईपी, वीवीआईपी की परेशानी
इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश बंद
- किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
- कमांडेंट आवास मोड़ से राजेंद्र चौक तक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- शहीद चौक से अपर बाजार, महावीर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
- सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक आनेवाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली. बुधिया गली और वूल हाउस के पास मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित है.
- कर्बला चौक से रतन टॉकिज आने वाले रास्ते में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है.
- कचहरी चौक से शहीद चौक और अलबर्ट एक्का चौक आने वाले रास्ते में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद है.
- कडरू से रेडिशन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित है.
- मेकॉन से राजेंद्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
इसे भी पढ़ें
Muharram Flag March: मुहर्रम से पहले झारखंड की सड़कों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Weather Alert: आज 6 जुलाई को झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका