रांची. राज्य के मुख्य सचिव के लिए मर्सिडीज बेंज की खरीद की जायेगी. पूर्व में मुख्य सचिव के लिए स्कोडा सुपर्व खरीदा जाना था. लेकिन, भारत में स्कोडा सुपर्व का उत्पादन बंद होने के बाद मर्सिडीज बेंज लेने का निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार द्वारा गाड़ियों की खरीद के लिए पहले ही वित्त विभाग ने संकल्प जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अक्तूबर 2024 में राज्य के विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों, कार्यालयों के लिए गाड़ियों की खरीद की स्वीकृति दी गयी थी. इसमें गाड़ियों के मॉडल और प्रकार का निर्धारण किया गया था. अब यह देखा जा रहा है कि कुछ कंपनियों द्वारा विशेष मॉडल का निर्माण बंद कर दिया गया है. इससे पहले खरीदी गयी गाड़ियों के रख-रखाव में काफी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए वैसे किसी भी कंपनी की गाड़ियों की खरीदारी नहीं की जायेगी, जिसका उत्पादन बंद हो गया है. संकल्प के मद्देनजर मुख्य सचिव के लिए स्कोडा सुपर्व के स्थान पर मर्सिडीज बेंज खरीदने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है