24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: रांची के इस इलाके में CID की छापामारी, रोजगार के नाम पर ठगी का किया पर्दाफाश

CID Raid: रांची के नामकुम इलाके में सीआईडी की टीम ने छापामारी की. टीम ने 2 जगहों पर छापामारी कर रोजगार के नाम पर नौजवानों से ठगी करने का पर्दाफाश किया. जांच के दौरान पता चला कि हजारों की संख्या में युवक-युवतियां इस संस्थान से ट्रेनिंग ले रहे हैं.

CID Raid | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची के नामकुम में शनिवार को सीआईडी की टीम ने छापामारी की. जानकारी के अनुसार, सीआईडी के नेतृत्व में टीम ने नामकुम के दो जगहों पर छापामारी कर रोजगार के नाम पर नौजवानों से ठगी करने का पर्दाफाश किया है. टीम ने केतारी बगान घाट रोड़ स्थित पुष्पांजलि प्लैस के उपर एवं लोअर चुटिया लोटा फैक्ट्री के पास स्थित आर्यावर्त एसोसिएट के कार्यालय में छापामारी की.

पुलिस हिरासत में कई लोग

बताया गया कि छापामारी के दौरान पुलिस ने पुष्पांजलि प्लैस में ट्रेनिंग ले रहे 15 युवक-युवतियों और लोअर चुटिया से एक कंप्यूटर ऑपरेटर व एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है. सभी को नामकुम थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, टीम ने लोअर चुटिया से लैपटॉप, प्रिंटर, रबर स्टाम्प, बिल, आयुर्वेदिक सामान सहित कई सामान जब्त किये हैं. इस छापामारी टीम में एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, सीआईडी थाना प्रभारी नवल किशोर के साथ नामकुम व चुटिया थाना की पुलिस मौजूद रही.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अधिकारियों ने नहीं दी जानकारी

फिलहाल, अधिकारियों ने मामले में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. केवल इतना कहा कि जांच की जा रही है. रोजगार देने के नाम पर पैसे लिए जाते थे. बताया गया कि संस्थान के द्वारा विज्ञापन निकाल कर स्किल प्रोग्राम के तहत युवाओं को रोजगार देने का झांसा दिया जाता है. विज्ञापन देखकर आने वाले युवक-युवतियों को बड़े-बड़े सपने दिखाये जाते हैं. सभी को ट्रेनिंग लेने के बाद पैसे देने की बात कही जाती है.

आयुर्वेदिक सामानों की मार्केटिंग

हालांकि, ट्रेनिंग पूरी होने पर उनसे आयुर्वेदिक सामानों की मार्केटिंग कराई जाती थी. मार्केटिंग करने में असफल लोगों को हटा दिया जाता था. ट्रेनिंग कर चुके एक छात्र को नौकरी नहीं मिलने पर उसने ही सीआईडी को शिकायत की थी जिसके आधार पर छापामारी की गई. यहां सैकड़ों लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें Dhanbad News: धनबाद में रेमंड शो रूम के मालिक के बेटे की मौत, सड़क हादसे में बुझे दो घरों के चिराग

युवाओं को ठगा जा रहा

इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक युवक ने बताया कि रोजगार का आकर्षक विज्ञापन देकर उन्हें झांसा में लिया जाता है. देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों बेरोजगार लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं. ट्रेनिंग के नाम पर सभी युवक-युवती से 25 से 30 हजार लिया जाता है. इनके रहने और खाने की व्यवस्था संस्थान करती थी. ट्रेनिंग के बाद सभी को मार्केटिंग के लिए भेज दिया जाता है. इस तरह सभी को ठगा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

Ganja Smuggling: देवघर में श्रावणी मेला से पहले पुष्पा मूवी स्टाइल में गांजा तस्करी की कोशिश , 3 गिरफ्तार

Breaking News: रामगढ़ में बड़ा हादसा, CCL करमा प्रोजेक्ट के खुले खदान में चाल धंसने से 4 की मौत, 3 घायल

Shravani Mela 2025: बाबा मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान हाईटेक सुरक्षा के इंतजाम, 11 जुलाई से गूंजेगा ‘बोल बम’

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel