23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mock Drill Today: रांची में मॉक ड्रिल से पहले पुलिस और अफसरों के साथ NCC कैडेट्स को DC और SSP ने क्या दिए निर्देश?

Civil Defence Mock Drill Today: रांची के डोरंडा इलाके में मॉक ड्रिल को लेकर रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस लाइन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एनसीसी कैडेट्स को ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्हें मॉक ड्रिल के दौरान कार्य एवं दायित्व के निर्वहन का निर्देश दिया गया.

Civil Defence Mock Drill Today: रांची-रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सह जिला आपदा पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री एवं डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस लाइन केंद्र में ब्रीफिंग की. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं एनसीसी कैडेट्स को आज डोरंडा इलाके में होनेवाली नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के दौरान गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार कार्य एवं दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया गया.

नागरिक सुरक्षा के लिए आज मॉक ड्रिल


ऑपरेशन अभ्यास के तहत आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा के लिए आज बुधवार को रांची के डोरंडा क्षेत्र में मॉक ड्रिल आयोजित की गयी है. शाम चार बजे से सात बजे तक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मॉक ड्रिल के दौरान कार्य एवं दायित्व से पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ एनसीसी कैडेट्स को अवगत कराया.

पुलिस लाइन में की गयी ब्रीफिंग


मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं एनसीसी कैडेट्स की पुलिस लाइन केंद्र में ब्रीफिंग की गयी. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सह जिला आपदा पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री एवं डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने सभी को मॉक ड्रिल के दौरान कार्य एवं दायित्व की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय (भारत सरकार) की गाइडलाइंस के अनुसार कार्य निर्वहन का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: JSSC CGL Paper Leak: CID को अब तक नहीं मिला सबूत, मॉक ड्रिल के कारण हाईकोर्ट में दूसरे सत्र की सुनवाई स्थगित

मॉक ड्रिल के दौरान रांची की यातायात व्यवस्था में होगा बदलाव


मॉक ड्रिल के कारण आज 03 PM से 07 PM तक रांची शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

  • एजी मोड़ से बिग बाजार के बीच तथा कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी प्रकार के वाहन का परिचालन वर्जित (प्रतिबंधित) रहेगा.
  • एचईसी गेट से जिनको मेन रोड जाना है वे लोग सभी एचईसी, अरगोड़ा, हरमू बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.
  • बिरसा चौक से जिनको कांटाटोली चौक की ओर जाना है वे लोग डोरंडा मोड़ से दाहिने लेकर सदाबहार चौक से अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.
  • जिनको मेन रोड तथा कांटाटोली की ओर से बिरसा चौक जाना है तो वे लोग बिग बाजार से दाहिने लेकर होटल रेडिसन ब्लू रोड होते हुए कडरू, अरगोड़ा चौक से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के 3 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों की होगी बल्ले-बल्ले, सीएम हेमंत सोरेन दे सकते हैं महंगाई भत्ता का तोहफा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel