इटकी.
इटकी स्थित गजेंद्र मध्य विद्यालय में गुरुवार को स्कूली बच्चों से पढ़ाई के दौरान साफ-सफाई कराने का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक ओर सरकार बाल श्रम के खिलाफ है, वहीं दूसरी ओर सरकारी विद्यालय में बच्चों से काम कराया है. स्कूल समय जहां शिक्षकों को बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान देना चाहिए, वहीं दूसरी ओर बारिश के मौसम में स्कूल के छत पर जमे काई और गंदगी की सफाई में लगाया जाता है. इधर बीपीओ पम्मी सिन्हा से दूरभाष पर मामले को लेकर पूछे जाने पर बताया कि तबीयत खराब होने के कारण आज वह अवकाश में हैं. इस घटना की मुझे जानकारी नहीं है. इधर बीइइओ कल्पना तांती से मामले की जानकारी के लिए फोन किया गया, जिसमें उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है