23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंच पर बच्चे जो सीखते हैं, वह जीवन भर याद रहता है : सुमन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शनिवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

डकरा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शनिवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें डकरा संकुल के सभी पांच विद्यालयों डकरा, करकट्टा, पिपरवार, पुरानी राय एवं मैक्लुस्कीगंज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि एनके एरिया के असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष सह डकरा संकुल संकुल संयोजक अवधेश कुमार सिंह समिति सदस्य सतनारायण चौबे एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुवंश नारायण सिंह उपस्थित ने संयुक्त रूप से सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को मेधावी बनाने के लिए आयोजित किये जाते हैं, यहां हार-जीत मात्र प्रतीकात्मक होता है. मंच पर बच्चे जो सीखते हैं, वह जीवन भर याद रहता है. उन्होनें विद्यार्थियों को सतत अध्ययन और ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद अंग्रेजी, विज्ञान, वैदिक गणित, संस्कृत, संगणक, संस्कृति बोध, परियोजना, कथा-कथन और मूर्ति कला से संबंधित विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताएं हुई. प्रतियोगिता में 69 अंकों के साथ संकुल केंद्र डकरा प्रथम, 48 अंकों के साथ पुरानी राय द्वितीय और 33 अंकों के साथ पिपरवार तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आचार्यों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel