Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 जून से अपने पिता शिबू सोरेन के इलाज को लेकर दिल्ली में हैं. राज्य से दूर रहने के बावजूद सीएम सभी प्रशासनिक कार्यों पर नजर बनाये हुए हैं. मुख्यमंत्री लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से न केवल आलाधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं, बल्कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित करा रहे हैं.
दिल्ली से दर्जनों जनशिकायतों का किया निपटारा
सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली से अब तक एक दर्जन से अधिक जनशिकायतों का निपटारा किया है. इनमें स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, और दिव्यांगजनों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से ही उन्होंने घायल अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल तिकी को शीघ्र बेहतर इलाज कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं मूकबधिर सौम्या को आवश्यक मशीन मुहैया कराने का भी आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में व्यक्तिगत दिलचस्पी दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत जरूरी निर्देश दिया.
सीएम के कार्यों की सोशल मीडिया पर हो रही सराहना
स्वास्थ्य मंत्री से लेकर विभिन्न जिलों के उपायुक्त तक को उन्होंने एक्स पर ही टैग करते हुए निर्देशित किया. जिसकी वजह से समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो सकी. झारखंड की राजनीति में हेमंत सोरेन की डिजिटल पकड़ उन्हें एक अलग पहचान दे रही है. श्री सोरेन नियमित रूप से अपने सरकारी निर्णयों, जनकल्याण योजनाओं और राजनीतिक विचारों को सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हैं. मुख्यमंत्री की डिजिटल सक्रियता और समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता की सराहना सोशल मीडिया पर भी हो रही है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सीएम के फॉलोअर्स सबसे अधिक
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता की बात करें तो झारखंड में अन्य सभी नेताओं के मुकाबले सीएम के फॉलोअर्स सबसे अधिक हैं. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनके फॉलोअर्स की संख्या राज्य के सभी नेताओं से कहीं अधिक है. हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल पर लगभग 10.1 लाख फॉलोअर्स हैं. यह संख्या उनको न सिर्फ झारखंड, बल्कि देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तुलना में भी सोशल मीडिया पर मजबूत बनाती है. इंस्टाग्राम पर भी हेमंत सोरेन के फॉलोअर्स की संख्या 2.46 लाख से अधिक है. जो उन्हें युवा वर्ग के बीच लोकप्रिय सिद्ध करती है.
इसे भी पढ़ें
Rath Yatra 2025: बारिश भी नहीं रोक सकी भक्तों का उत्साह, भाई-बहन के साथ मुख्य मंदिर लौटे जगत के नाथ
खबर का असर: पहाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार, 2 दिनों तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर
Birsa Zoological Garden: बिरसा जैविक उद्यान में आया क्यूट मेहमान, जू में चहलकदमी कर रहा नन्हा हिप्पो