Fathers Day: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शिबू सोरेन को फादर्स डे पर बधाई दी है. इस अवसर पर दोनों ही भावुक दिखे. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से दिशोम गुरु के साथ फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने मैसेज भी लिखा है.
पिता की छांव में आत्मविश्वास पलता है
सीएम हेमंत सोरेन ने फादर्स डे पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ” पिता एक ऐसा वटवृक्ष हैं, जिनकी छांव में आत्मविश्वास पलता है. और जड़ों से मिली सीख से जीवन का हर पल सार्थक हो जाता है. मेरे गुरु, मेरे मार्गदर्शक हैं मेरे बाबा आदरणीय दिशोम गुरुजी. आज फादर्स डे के अवसर पर सभी को ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”
पिता एक ऐसा वटवृक्ष हैं
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 15, 2025
जिनकी छांव में आत्मविश्वास पलता है,
और जड़ों से मिली सीख से,
जीवन का हर पल सार्थक हो जाता है…
मेरे गुरु, मेरे मार्गदर्शक हैं मेरे बाबा आदरणीय दिशोम गुरुजी।
आज फादर्स डे के अवसर पर सभी को ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। pic.twitter.com/jyRZh2DuqY
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल्पना ने कहा- पिता एक नींव की तरह होते हैं…

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक पोस्ट में अपने पिता अम्पा मुर्मू, ससुर शिबू सोरेन और बच्चों के साथ उनके पिता हेमंत सोरेन की फोटो शेयर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “पिता एक नींव की तरह होते हैं, जो खुद अडिग खड़े रहकर हमारे सपनों की इमारत को ऊंचाइयां देते हैं. संघर्ष चाहे जितने भी हो, पिता की मौजूदगी हौसले की तरह साथ चलती है. फादर्स डे के इस विशेष अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. आपका योगदान अनमोल है.”
पिता एक नींव की तरह होते हैं,
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) June 15, 2025
जो खुद अडिग खड़े रहकर
हमारे सपनों की इमारत को ऊँचाइयाँ देते हैं।
संघर्ष चाहे जितने भी हों,
पिता की मौजूदगी हौसले की तरह साथ चलती है।
फादर्स डे के इस विशेष अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार!
आपका योगदान अनमोल है। pic.twitter.com/PVLBuoYgeC
इसे भी पढ़ें
आम की खुशबू से महक उठा देवघर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे किसानों के कदम
श्रावणी मेला में भीड़ से निपटने के लिए रेलवे कर रहा विशेष व्यवस्था, इन स्टेशनों पर होंगे खास इंतजाम
40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम