24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Father’s Day: पिता एक ऐसा वटवृक्ष हैं, जिनकी छांव में आत्मविश्वास पलता है – सीएम हेमंत सोरेन

Fathers Day: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं. दोनों ने सोशल मीडिया पर दिशोम गुरु के साथ अपनी फोटो शेयर की. इस दौरान सीएम ने पिता शिबू सोरेन को अपना गुरु और मार्गदर्शक बताया.

Fathers Day: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शिबू सोरेन को फादर्स डे पर बधाई दी है. इस अवसर पर दोनों ही भावुक दिखे. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से दिशोम गुरु के साथ फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने मैसेज भी लिखा है.

पिता की छांव में आत्मविश्वास पलता है

सीएम हेमंत सोरेन ने फादर्स डे पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ” पिता एक ऐसा वटवृक्ष हैं, जिनकी छांव में आत्मविश्वास पलता है. और जड़ों से मिली सीख से जीवन का हर पल सार्थक हो जाता है. मेरे गुरु, मेरे मार्गदर्शक हैं मेरे बाबा आदरणीय दिशोम गुरुजी. आज फादर्स डे के अवसर पर सभी को ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल्पना ने कहा- पिता एक नींव की तरह होते हैं…

Kalpana Soren With Her Father And Father In Law
विधायक कल्पना सोरेन

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक पोस्ट में अपने पिता अम्पा मुर्मू, ससुर शिबू सोरेन और बच्चों के साथ उनके पिता हेमंत सोरेन की फोटो शेयर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “पिता एक नींव की तरह होते हैं, जो खुद अडिग खड़े रहकर हमारे सपनों की इमारत को ऊंचाइयां देते हैं. संघर्ष चाहे जितने भी हो, पिता की मौजूदगी हौसले की तरह साथ चलती है. फादर्स डे के इस विशेष अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. आपका योगदान अनमोल है.”

इसे भी पढ़ें

आम की खुशबू से महक उठा देवघर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे किसानों के कदम

श्रावणी मेला में भीड़ से निपटने के लिए रेलवे कर रहा विशेष व्यवस्था, इन स्टेशनों पर होंगे खास इंतजाम

40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel