Dhoni Birthday: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई दी. माही आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश-विदेश से लाखों लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. माही के होमटाउन रांची में उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके फार्महाउस भी पहुंचे हैं. इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री ने बेहद ही खास अंदाज में माही को जन्मदिन की बधाई दी.
सीएम का माही के नाम खास संदेश
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माही के लिए बेहद ही खास संदेश लिखा. धोनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सीएम ने लिखा, “झारखण्ड के लाल कैप्टन कूल माही को जन्मदिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार, मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूँ”.
इसे भी पढ़ें
वज्रपात का येलो अलर्ट! अगले 3 घंटे में रांची समेत कई जिलों में होने वाली है भारी बारिश
Khunti News: तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, गांव में मची चीख-पुकार