23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन ने नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन में अव्वल आनेवाली टीम को किया सम्मानित, ऐसे बढ़ाया हौसला

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन-2025 में देशभर में प्रथम स्थान हासिल करनेवाली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (पटमदा, पूर्वी सिंहभूम) की बैंड टीम ने मुलाकात की. सीएम ने बैंड टीम में शामिल सभी छात्राओं को शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज नई दिल्ली में 24-25 जनवरी को आयोजित नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन-2025 में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल करनेवाली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (पटमदा, पूर्वी सिंहभूम) की बैंड टीम में शामिल छात्राओं ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय स्तर की बैंड कॉम्पीटिशन के अनुभवों को साझा किया. सीएम ने बैंड टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि एक सरकारी विद्यालय की छात्राओं ने बैंड कॉम्पीटिशन के जरिए अपनी प्रतिभा को पूरे देश के समक्ष पेश कर झारखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने बैंड टीम की सभी सदस्यों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें सम्मानित किया.

प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. वे अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर सामने ला सकें. यहां के बच्चे-बच्चियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए भी सरकार योजना पर कार्य कर रही है. बच्चों के एक्स्पोजर के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भी बैंड डिस्प्ले का किया प्रदर्शन


नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान हासिल करने वाली इस टीम ने नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी बैंड डिस्प्ले किया. झारखंड के लिए पहला मौका था जब नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यहां की कोई बैंड टीम शामिल हुई हो. इस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर शशि रंजन, स्टेट नोडल अफसर धीरसेन सोरेंग, फिजिकल एजुकेशन टीचर निशा पन्ना, प्रशिक्षक प्रेम राणा, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के जरनैल सिंह और अमरवीर सिंह मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 जनवरी को, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

ये भी पढ़ें: झारखंड की आजसू पार्टी को झटका, महासचिव और पूर्व IPS संजय रंजन सिंह ने पटना में थामा लालू प्रसाद यादव की पार्टी का दामन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel