Kariya Munda Health: रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत पूर्व सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा से मिलने सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कड़िया मुंडा से उनका हालचाल जाना. साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मालूम हो कल मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद पूर्व सांसद को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे अस्पताल
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी कड़िया मुंडा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. साथ ही कुछ अन्य जरूरी टेस्ट किये गये हैं. डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में मेडिकल टीम पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की हालत पर नजर रख रही है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जनवरी में भी बिगड़ी थी तबीयत
पूर्व सांसद पद्म विभूषण कड़िया मुंडा की तबीयत दो साल पहले भी न्यूमोनिया के कारण खराब हुई थी. इसके बाद उनकी तबीयत फिर जनवरी 2025 में भी बिगड़ी थी. इसके कुछ दिन बाद ब्लड शुगर लेवल गिरने और बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उस समय मेडिका में इलाज के बाद वह ठीक होकर घर चले गये थे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड हाइकोर्ट को आज मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान लेंगे शपथ
Gumla News: सदर अस्पताल के एसएनसीयू में आयी खराबी, 28 नवजात इमरजेंसी में रांची रेफर
Jharkhand Weather: 23 जुलाई को झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी