23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रांची स्मार्ट सिटी, मंत्रियों के आवासों को इस तारीख तक सौंपने का दिया निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी पहुंचे. उन्होंने मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवासों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें, ताकि मंत्रियों को उनका आवास सौंपा जा सके.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी में राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास सहित पूरे आवासीय परिसर का निरीक्षण किया. सीएम ने निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित आवास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने 15 जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने को कहा, ताकि मंत्रियों को उनका आवास आवंटित किया जा सके.

क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट और पुलिस बैरेक का भी किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची स्मार्ट सिटी पहुंचे और आवासीय परिसर में बने क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट और पुलिस बैरेक इत्यादि का निरीक्षण कर सुविधाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर में बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवनिर्मित आवास एवं पूरे आवासीय परिसर के सभी कार्य 15 जनवरी 2025 तक पूरे कर लिए जाएं, ताकि मंत्रियों को आवास आवंटित किया जा सके.

ये विधायक और अधिकारी निरीक्षण के दौरान थे मौजूद


निरीक्षण के दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल, स्मार्ट सिटी के सीईओ अमीत कुमार, स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश नंदकुलियार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

विधानसभा का चार दिवसीय सत्र आज से हुआ शुरू


झारखंड विधानसभा का चार दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया. पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में उनका स्वागत किया गया. मुख्य सचिव अलका तिवारी और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य ने उनका अभिवादन किया. डुमरी विधानसभा सीट से विधायक जयराम महतो का अलग अंदाज दिखा. उन्होंने नमन कर विधानसभा में प्रवेश किया.

Also Read: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बोले, देश के शैक्षणिक एवं औद्योगिक विकास का दर्पण है आईआईटी आईएसएम धनबाद

Also Read: सुनेजा संस का रांची में मल्टी ब्रांड आउटलेट और सैमसंग स्मार्ट प्लाजा स्टोर, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया उद्घाटन

Also Read: Bokaro Crime: छह साल के बच्चे की ननिहाल में बेरहमी से हत्या, आंगन में कुदाल से काट डाला

Also Read: झारखंड विधानसभा में अलग अंदाज में दाखिल हुए JLKM विधायक जयराम महतो, देखें Video

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel