23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे में आदिवासी युवक की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, शव वापस लाने के दिये निर्देश

CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार निवासी आदिम जनजाति के कुशल का शव वापस लाने के लिए डीसी को निर्देश दिये हैं. कुशल मजदूरी करने ट्रेन से केरल जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी.

CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर के मामले में संज्ञान लिया है. सीएम ने लातेहार डीसी को उक्त मामले में जांच कर मृतक के पार्थिव शरीर को उसके घर तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को हर जरूरी सरकारी योजना से जोड़ने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम ने गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव से भी मामले में संज्ञान लेने को कहा है.

ट्रेन से गिरकर गयी थी कुशल की जान

बता दें कि झारखंड के आदिम जनजाति समुदाय के 30 वर्षीय कुशल बृजिया की आंध्र प्रदेश में ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. हादसा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन के चिराला में हुआ. कुशल अपने तीन साथियों के साथ मजदूरी करने केरल जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. मृतक लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दौना गांव का रहने वाला है. आर्थिक रुप से अक्षम होने के कारण कुशल का परिवार उसका शव वापस लाने में असमर्थ है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतक का शव वापस लाने में परिजनों की सहायता करने का निर्देश दिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक कुशल अपने अन्य साथियों के साथ सामान्य बोगी में सफर कर रहा था. ट्रेन के चिराला स्टेशन पर रुकने पर वह केला खरीदने प्लेटफॉर्म पर उतरा. लेकिन तभी ट्रेन चलने लगी. इस स्थिति में हड़बड़ाकर कुशल ट्रेन में जल्दी चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी बीच वह फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कुशल के साथ सफर कर रहे उसके साथियों ने हादसे की जानकारी परिवार वालों को दी.

इसे भी पढ़ें 

देवघर में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बाबा मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ की विशेष पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे देवघर एम्स के 50 स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने शुरु की तैयारियां

झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोती ‘बैद्यनाथ पेंटिंग’, बाबा धाम से जुड़े हैं इस अनोखी कला के तार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel