CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर के मामले में संज्ञान लिया है. सीएम ने लातेहार डीसी को उक्त मामले में जांच कर मृतक के पार्थिव शरीर को उसके घर तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को हर जरूरी सरकारी योजना से जोड़ने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम ने गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव से भी मामले में संज्ञान लेने को कहा है.
ट्रेन से गिरकर गयी थी कुशल की जान
बता दें कि झारखंड के आदिम जनजाति समुदाय के 30 वर्षीय कुशल बृजिया की आंध्र प्रदेश में ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. हादसा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन के चिराला में हुआ. कुशल अपने तीन साथियों के साथ मजदूरी करने केरल जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. मृतक लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दौना गांव का रहने वाला है. आर्थिक रुप से अक्षम होने के कारण कुशल का परिवार उसका शव वापस लाने में असमर्थ है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतक का शव वापस लाने में परिजनों की सहायता करने का निर्देश दिया है.
.@LateharDistrict उक्त मामले की जांच कर दिवगंत कुशल जी के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने हेतु कार्रवाई कर सूचित करें।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 31, 2025
साथ ही शोकाकुल परिवार को हर जरूरी सरकारी योजना से जोड़ते हुए भी सूचित करें।@SPYadavGodda जी, कृपया संज्ञान लें।@migrantcell_JH https://t.co/mYWQwqyLxz
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक कुशल अपने अन्य साथियों के साथ सामान्य बोगी में सफर कर रहा था. ट्रेन के चिराला स्टेशन पर रुकने पर वह केला खरीदने प्लेटफॉर्म पर उतरा. लेकिन तभी ट्रेन चलने लगी. इस स्थिति में हड़बड़ाकर कुशल ट्रेन में जल्दी चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी बीच वह फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कुशल के साथ सफर कर रहे उसके साथियों ने हादसे की जानकारी परिवार वालों को दी.
इसे भी पढ़ें
राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे देवघर एम्स के 50 स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने शुरु की तैयारियां
झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोती ‘बैद्यनाथ पेंटिंग’, बाबा धाम से जुड़े हैं इस अनोखी कला के तार