24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईया सम्मान योजना की चिंता छोड़ नवविवाहित कन्या इस योजना के लिए करें आवेदन, 2500 नहीं, 30 हजार रुपए मिलेंगे

CM Kanyadan Yojana : झारखंड में लाखों महिलाएं मंईया सम्मान योजना की राशि न मिलने से परेशान है. अगर आप भी 2500 रुपए न आने से चिंतित हैं, तो अब इसकी चिंता छोड़ दें. आपको 2500 नहीं बल्कि एक साथ 30 हजार रुपए मिलेंगे. बेटी की शादी में गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ न पड़े, इसलिए झारखंड सरकार 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना' चलाती है.

CM Kanyadan Yojana : झारखंड में लाखों महिलाएं मंईयां सम्मान (Maiya Samman Yojana) योजना का लाभ नहीं मिलने से परेशान हैं, क्योंकि 2500 रुपए उनके खाते में नहीं आ रहे. अगर आप भी 2500 रुपए नहीं मिलने से परेशान या चिंतित हैं, अभी इसकी चिंता छोड़िए. आपको हम बताने जा रहे हैं एक ऐसी योजना के बारे में, जिसमें आपको एक साथ 30 हजार रुपए मिलेंगे. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार नवविवाहिताओं के लिए ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ चलाती है. इसके तहत नवविवाहिता को सरकार की ओर से 30,000 रुपए मिलते हैं. अगर आपकी शादी हुए 1 वर्ष से कम समय हुआ है, तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

बेटी की शादी में गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ न पड़े, इसलिए झारखंड सरकार ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ चलाती है. इस योजना के तहत सरकार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले यानी बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 30,000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है. एक परिवार की केवल 2 बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलता है. अगर आपकी शादी पहले हो गयी है, तो परेशान न हों. आप भी इस योजना का लाभ ले सकतीं हैं. शर्त इतनी है कि आपकी शादी को 1 साल से अधिक न हुआ हो. योजना के लिए शादी के एक साल होने से पहले ही इसके लिए आवेदन करना होता है. कुछ अन्य आवश्यक शर्तों को भी पूरा करना होता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

किसको मिलता है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ

  • आवेदक झारखंड की स्थानीय निवासी हो.
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से हो.
  • आवेदक कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • पुनर्विवाह की स्थिति में योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए ये हैं आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता का विवरण

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए आवेदन करना है, तो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में जायें. आवेदन के दौरान आवश्यक दस्तावेजों को अवश्य अटैच करें. आवेदन सत्यापित होने के बाद आवेदक के अकाउंट में राशि आ जायेगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए समाजिक कल्याण विभाग हेल्पलाइन नंबर 0651-2400757 या 0651-2223544 पर कॉल करें.

इसे भी पढ़ें

रामनवमी जुलूस में तलवार से गर्दन पर किया वार, प्राथमिकी दर्ज

झारखंड का तापमान 41 डिग्री के करीब पहुंचा, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री

ओपनर और ऑलराउंडर के तौर पर किसको पसंद करते हैं धोनी? युवराज सिंह की इस मोमेंट को याद कर मचाई खलबली

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel