24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को झारखंड सरकार देती है 12,000 रुपए छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

CM Scholarship Scheme : झारखंड के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को छात्रवृति के रूप में 12,000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है. प्रत्येक वर्ष कुल 5,000 छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है.

CM Scholarship Scheme : झारखंड सरकार राज्य के विद्यार्थियों के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना. इस योजना के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को छात्रवृति के रूप में 12,000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है. प्रत्येक वर्ष कुल 5,000 छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है.

परीक्षा के माध्यम से होता है विद्यार्थियों का चयन

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक 400 मेधावी बच्चों का चयन किया जाता है. चयनित विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में छात्रवृति की राशि 12,000 रुपए भेज दिए जाते है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कौन उठा सकते हैं योजना का लाभ

  • आवेदक विद्यार्थी का झारखंड निवासी होना आवश्यक है
  • 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी
  • आवेदक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हो
  • आवेदक कम से कम 60 फीसदी अंक से पास हो

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पिछले वर्ष का रिजल्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां पर रिसेंट अनाउंसमेंट में झारखंड मुख्यमंत्री मेधा स्कॉलरशिप 2024 पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद रिसीविंग फॉर्म को प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

अगर आप चाहे तो अपने किसी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की वोटर लिस्ट में सुधार के लिए एक भी अपील नहीं है पेंडिंग, वोटरों की संख्या हुई 2.62 करोड़

जयराम महतो ने बताया किन लोगों से है उनको खतरा, क्यों उठी थी जेड प्लस सुरक्षा की मांग

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद प्रयाग मांझी ने पारसनाथ में संभाली थी नक्सलवाद की कमान

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel