रांची.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दीपाटोली स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात की. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस मौके पर सीएम ने क्यूरेस्टा के न्यूरो साइंस के डायरेक्टर डॉ संजय कुमार से विमल लकड़ा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सुधार की बात कही. डॉ संजय ने कहा कि तीन से चार दिन में उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है. इस दौरान सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि झारखंड में जल्द ही न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर खोला जायेगा. ताकि, यहां के मरीजों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़े.गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर कर रहे प्रार्थना :
इस मौके पर सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच आ जायें और आशीर्वाद दें.राज्यपाल कड़िया मुंडा को देखने मेडिका पहुंचे, कुशलक्षेम जाना
रांची.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को मेडिका अस्पताल पहुंच कर वहां भर्ती लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा. राज्यपाल ने चिकित्सकों से श्री मुंडा के स्वास्थ्य की स्थिति एवं उपचार की प्रगति की जानकारी ली. राज्यपाल ने कहा कि श्री मुंडा सादगी और जनसेवा के प्रतीक हैं. उन्होंने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है