24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 को लौटेंगे सीएम, सत्ताधारी विधायकों के साथ करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जुलाई को दिल्ली से रांची लौट आयेंगे. वह अपने पिता शिबू सोरेन के इलाज के सिलसिले में दिल्ली में है.

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जुलाई को दिल्ली से रांची लौट आयेंगे. वह अपने पिता शिबू सोरेन के इलाज के सिलसिले में दिल्ली में है. बताया गया कि सीएम सत्ताधारी गठबंधन के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. सीएम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी स्वागत करेंगे. वह 31 जुलाई को देवघर आ रही हैं. सीएम एक अगस्त को धनबाद भी जा सकते हैं.

दिल्ली से ही लगातार कर रहे हैं राज्य की मॉनीटरिंग

सीएम दिल्ली के झारखंड भवन से लगातार झारखंड की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन से लेकर झारखंड आदिवासी महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के बाबत लगातार अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे हैं. मुख्य सचिव व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देेश भी दे रहे हैं. जो भी आवश्यक विधेयक है उसकी कॉपी दिल्ली में ही मंगाकर उसकी मंजूरी भी दे रहे हैं. सीएम दिनभर में एक बार दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल जाते हैं, जहां शिबू सोरेन का इलाज चल रहा है. वहीं झारखंड भवन से राज्य में चल रही योजनाओं के बाबत जानकारी लेते हैं. जरूरत पड़ने पर संबंधित जिलों के डीसी को सीधे निर्देश भी देते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार सक्रियता बनाये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel